
YouTube Se Paisa Kamane Ke Tarike
YouTube Se Paisa Kamane Ke Tarike | यूट्यूब से कमाएं लाखों रुपये
दोस्तों इस पोस्ट में हम ये जानेंगे की यूट्यूब का प्लेटफार्म इस्तेमाल करके हम किन किन तरीकों से यूट्यूब से पैसा कमा सकते है | पोस्ट को पूरी पढ़ना क्यूंकि आज आप जरूर कुछ नया सीख कर जायेंगे |
गूगल एडसेंस (Google Adsense)
YouTube Se Paisa Kamane Ke Tarike – जब भी हम यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते है तो वीडियो के शुरू या बीच में या लास्ट में Advertisement आती है | तो आप भी अपनी वीडियो पर Ad लगा कर पैसा कमा सकते है | जब हम अपनी वीडियो पर Ad लगा कर उससे पैसा कमाते है तो इसे वीडियो मोनेटाइज (Video Monetize) कहते है |
यूट्यूब पर किसी वीडियो को मोनेटाइज करने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स (Subscribers) और 4000 घंटे का WATCH TIME होना चाहिए, मतलब आपकी सभी वीडियो को कम से कम से 4000 घंटे देखा गया हो | ये हो गया पहला तरीका यूट्यूब से पैसा कमाने का |
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
एफिलिएट मार्केटिंग आपके पास दूसरा ऑप्शन है यूट्यूब से पैसा कमाने का | तो सबसे पहले हम ये समझ लेते है एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है ? मान लीजिये आपने अमेज़न या फ्लिपकार्ट से कोई स्मार्टफोन ख़रीदा और वो स्मार्टफोन आपको इतना पसंद आया की आपने उस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए अपने दोस्तों को भी बता दिया और आपके दोस्तों ने भी वही स्मार्टफोन आपके कहने पर खरीद लिया |
तो यहाँ पर आपने उस स्मार्टफोन का विज्ञापन किया और स्मार्टफोन कंपनी का एक प्रोडक्ट बेचने में उनकी मदद की, लेकिन यहाँ पर आपको क्या मिला कुछ नहीं | लेकिन अगर आप यहाँ पर अपनी बुद्धि का थोड़ा प्रयोग करते तो आपको कुछ एक्स्ट्रा इनकम हो जाती | अब आप पूछेंगे भैया वो कैसे तो दोस्तों ज्यादातर जो इ-कॉमर्स वेबसाइट होती है वो आपको एफिलिएट मार्केटिंग की सुविधा देती है |
जिस तरह आप किसी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए अकाउंट बनाते है ठीक उसी तरह आप किसी प्रोडक्ट को बिकवाने के लिए भी अकाउंट बनाते है जिसे हम
“एफिलिएट अकाउंट” (Affiliate Account) कहते है |
आप आपने एफिलिएट अकाउंट में सभी प्रोडक्ट के लिंक (Link)बना सकते है और उसे शेयर कर सकते है आपने दोस्तों के साथ और जब भी कोई आपके उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो यहाँ पर आपको इ-कॉमर्स वेबसाइट (e-commerce Website) कुछ कमीशन देती है |
कमीशन इस लिए क्यूंकि आपने उनके प्रोडक्ट का विज्ञापन किया और प्रोडक्ट बिकवाया | आप प्रोडक्ट के लिंक को कही पर भी शेयर कर सकते है चाहे यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप्प, या मैसेज जैसे भी आप उस लिंक को लोगों तक पंहुचा सकते है | आप एफिलिएट अकाउंट अमेज़न स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, इत्यादि के लिए बना सकते है ?
दोस्तों आपने बहुत से यूटूबर (YouTuber) को देखा होगा जो हमें किसी प्रोडक्ट जैसे स्मार्टफोन, वॉच, हैडफ़ोन आदि के बारे में बताते है और जिस भी प्रोडक्ट के बारे में यूटूबर आपको बताते है उसका एफिलिएट लिंक अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में या कमेंट बॉक्स में डाल देते है और जब भी कोई वीडियो देखने वाला उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो वहां पर यूटूबर को कुछ कमीशन मिल जाता है |
ये Commission 2% से लेकर 15% तक हो सकता है
निर्भर (depend) करता है आप क्या प्रोडक्ट बिकवा रहे है सभी प्रोडक्ट पे अलग अलग कमीशन रेट है | बताना चाहूंगा एफिलिएट मार्केटिंग करके आज बहुत से यूटूबर लाखों में कमाई कर रहे हैं |
मैं यहाँ पर आपको अमेज़न फ्लिपकार्ट और स्नैपडील के एफिलिएट अकाउंट बनाने के लिए लिंक शेयर कर रहा हूँ |
-
- अमेज़न एफिलिएट अकाउंट बनाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें – https://affiliate-program.amazon.in/
-
- फ्लिपकार्ट एफिलिएट अकाउंट बनाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें – https://affiliate.flipkart.com/ फ्लिपकार्ट एफिलिएट को अभी कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है तो आप इसमें रजिस्ट्रेशन कुछ समय बाद कर पाएंगे |
-
- स्नैपडील एफिलिएट अकाउंट बनाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें – https://affiliate.snapdeal.com
स्पॉन्सरशिप (Sponsorship)
स्पॉन्सरशिप यूट्यूब से कमाई करने का सबसे बड़ा जरिया है | अगर आपके चैनल पर 5000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है तो आप स्पॉन्सरशिप से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है | तो सबसे पहले हम ये जान लेते है की
Sponsorship क्या है ?
दोस्तों जब हमारा चैनल थोड़ा पॉपुलर हो जाता है और हमारी वीडियो पर 3-5 हजार व्यूज (views) आने लगते है तो हमसे बहुत सी बड़ी कम्पनियाँ संपर्क करती है अपने किसी सॉफ्टवेयर, वेबसाइट, एप्लीकेशन (App), प्रोडक्ट का वीडियो बनवाने के लिए कहती हैं | और अगर हम उनके लिए वीडियो बना कर अपने चैनल पर अपलोड करते है |
और उस वीडियो का अनलिस्टेड लिंक (Unlisted Link) कंपनी को भेजते है ये देखने के लिए की आपकी वीडियो तैयार है अगर इसमें कोई कमी है तो बताएं | अगर कोई कमी नहीं है तो कृपया हमारी पेमेंट करें, तब ये कंपनियां हमे डॉलर में धनराशि भेजती हैं | ज्यादातर जो कंपनियां होती है वो विदेशी होती है इसलिए ये पेमेंट करने के लिए PayPal का उपयोग करती है |
YouTube Merchandise (यूट्यूब मर्चेंडाइज)
जब हमारे चैनल पर कम से कम 10000 सब्सक्राइबर्स पूरे हो जाते हैं तब हम मर्च (Merch) को अपने चैनल पर एक्टिवेट कर सकते है | तो सबसे पहले हम ये समझ लेते है की
मर्च (Merch) क्या होता है ?
मर्च (Merch) हमारे सब्सक्राइबर्स और व्यूअर के लिए होता है | मर्च (Merch) में दो लोग होते है एक हम हो गए दूसरी कंपनी | कंपनी क्या करती है अपने प्रोडक्ट बनाती है जैसे की टीशर्ट, कैप, मग आदि और जो आर्डर होता है उसे कूरियर (Courier) के जरिये कस्टमर तक पहुँचाती है लेकिन यहाँ पर हमारा भी थोड़ा सा रोल होता है | यहाँ पर कंपनी जो भी प्रोडक्ट बनाती है उसमे डिज़ाइन हमारा होता है |
ये कंपनियां हमसे पूछती है की किस तरह का डिज़ाइन प्रोडक्ट आप अपने सब्सक्राइबर्स को देना चाहेंगे | अगर आपको कुछ नहीं पता डिज़ाइन के बारे में तो ये कंपनियां आपको कुछ डिज़ाइन बना के देती है जिसमे से आप अपनी पंसद का डिज़ाइन चुन सकते है |
ये कंपनियां हमारे लिए एक ऑनलाइन स्टोर ओपन करती है और जो भी प्रोडक्ट होते है वो सभी कमेंट बॉक्स के ऊपर दिखाई देते है | जब भी कोई सब्सक्राइबर या व्यूअर उस लिंक (प्रोडक्ट) पर क्लिक करके खरीददारी करता है तो यहाँ पर हमें कुछ कमीशन मिल जाता है | इसमें हमारा एक पैसा भी खर्च नहीं होता जो भी खर्चा होता है वो सब कुछ ये कंपनियां करती है |
सुपर चैट (Super Chat)
दोस्तों आपने बहुत से यूटूबर को लाइव स्ट्रीमिंग करते देखा होगा या गेमिंग क्रिएटर (Gaming Creator) को देखा होगा जो गेम्स लाइव खेलते है और लाइव स्ट्रीम को देखने वालों की संख्या भी हजारों में रहती है | और सभी लोग उस यूटूबर से बात करने के लिए कमेंट करते रहते है |
अब कमेंट हज़ारों की संख्या में आते हैं जिसकी वजह से क्रिएटर (Creator)सभी कमेंट को तो नहीं पढ़ सकता ऐसे में जो लाइव स्ट्रीम (Live Stream) को देखने वाले होते हैं वो क्रिएटर (YouTuber) तक अपनी बात पहुंचने के लिए डोनेशन देते हैं जिसे हम सुपर चैट कहते हैं |
जब कोई सब्सक्राइबर या व्यूअर डोनेशन (Donation) देता हैं तो वो अलग से हाईलाइट होता हैं जिसकी वजह से क्रिएटर उसके कमेंट को आसानी से पढ़ के उसका जवाब दे सकते हैं | सुपर चैट में डोनेशन करने वाला कम से कम 20 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 35 हजार (500$) तक डोनेट (Donate) कर सकता हैं, यहाँ पर हमने एक सब्सक्राइबर के डोनेशन करने की बात की हैं |
आप सुपर चैट के माध्यम से लाखों रुपये तक कमा सकते हैं | सुपर चैट (Super Chat) से सबसे ज्यादा गेमिंग क्रिएटर पैसा कमाते हैं क्यूंकि ये लोग घंटों लाइव स्ट्रीम करते हैं |
Channel Membership (चैनल मेम्बरशिप)
चैनल मेम्बरशिप की जरिये भी आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं | इसको Activate करने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 30 हजार सब्सक्राइबर्स होने चाहिए बाकि अगर आपका गेमिंग चैनल हैं तो आपके चैनल कम से कम 1 हजार सब्सक्राइबर होने चाहिए | चैनल मेम्बरशिप में यूटूबर अपने सब्सक्राइबर्स को बैज देते हैं |
जिससे फायदा ये होता हैं की जो भी मेम्बरशिप लेने वाला सब्सक्राइबर वीडियो या लाइव स्ट्रीम में कोई कमेंट करता हैं तो वो कमेंट हमेशा हाईलाइट होता हैं जिससे सब्सक्राइबर को अपने सवालों के जवाब जल्दी मिल जाते हैं | अगर आप
कम्युनिटी पोस्ट (Community Post) के जरिये कोई अनाउंसमेंट
करते हैं तो यहाँ पर आपको दो ऑप्शन मिल जाते हैं पहला चैनल मेंबर्स के लिए दूसरा पब्लिक के लिए |
तो अगर आप कोई बेनिफिट अपने मेंबर्स को देना चाहे तो कम्युनिटी टैब (Community Tab) का इस्तेमाल कर सकते हैं | इसके अलावा चैनल मेम्बरशिप लेने वालों को यूटूबर कुछ अन्य सुविधायें भी देते हैं जैसे की Giveaway Lottery etc. | चैनल मेम्बरशिप के लिए आप (यूटूबर) खुद ही अमाउंट सेट कर सकते हैं और सब्सक्राइबर मेम्बरशिप को एक महीने या एक साल के लिए ले सकता हैं |
किसी चैनल की मेंबरशिप लेने के लिए आपको SUBSCRIBE के साथ में जो Join Button (ज्वाइन बटन) दिया होता है उस पर क्लिक करना होता है और अपना अमाउंट (amount) और अवधि (Period) चुनना होता है | चैनल मेंबरशिप किसी को देने के लिए आपको एक लिंक भी मिलता है जिसे आप शेयर कर सकते है और लोगों को इन्वाइट कर सकते है |
आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइए |