
How to Make Successful Career in YouTube
- Posted by Chandan Kumar
- Date October 4, 2022
- Comments 0 comment
दोस्तों इस पोस्ट में मैं आप सभी से शेयर करने वाला हूं अपना यूट्यूब एक्सपीरियंस और आपको बताने वाला हूं किस तरह आप यूट्यूब में सक्सेस हासिल कर सकते हैं | किस तरह आप यूट्यूब में अपना करियर बना सकते हैं किस तरह आप यूट्यूब में अपना नाम कमा सकते हैं | तो पोस्ट को पूरी पढ़ना हो सकता है मेरी छोटी छोटी बातें आपको तरक्की की राह पर ले जाये |
यूट्यूब में कैरियर कौन बना सकता है ?
दोस्तों यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आपसे आपकी Qualification नहीं मांगी जाती | यहां पर कोई भी अपना करियर बना सकता है चाहे वह अनपढ़ हो या पढ़ा लिखा हो | लेकिन आपके अंदर कोई ना कोई टैलेंट जरूर होना चाहिए | चाहे वो नेतागिरी करने का हो या कॉमेडी करने का या घूमने फिरने का | आपको जो भी आता है आप उसकी वीडियो बनाएं और यूट्यूब पर डालें |
आपने यूट्यूब पर बहुत से चैनल देखें होंगे जिसके अंदर जैसा टैलेंट है वो वैसी वीडियो बनाता है | खाना बनाने से लेकर मछली पकड़ने तक | किसी जंगल में घर बनाने से लेकर जादू का खेल दिखाने तक | आपको यूट्यूब पर सभी तरह की वीडियो मिल जाएगी |(How to Make Successful Career in YouTube)
किस कैटेगरी में वीडियोस बनानी चाहिए ?
दोस्तों मैं यहां पर आपको यह नहीं कहूंगा कि आप इंटरटेनमेंट, कॉमेडी, एजुकेशन, म्यूजिक या डांसिंग के ऊपर वीडियोस बनाइए | बस आप ऐसी वीडियोस बनाइए जिसमें आपका इंटरेस्ट हो | जिसे आप अच्छे से समझा पाए या उसके बारे में बता पाएं |
ध्यान रखने वाली बात ये है की आप जो भी वीडियोस बनाएं वो सभी एक ही केटेगरी की होनी चाहिए | जैसे कि अगर आप Educational वीडियोस बना रहे हैं तो आपकी सभी वीडियोस एजुकेशन के ऊपर होनी चाहिए |
अगर आप कॉमेडी वीडियो बना रहे है तो आपकी सभी वीडियो कॉमेडी वाली होनी चाहिए | ऐसा ना हो कि आप 10 वीडियो एजुकेशन के ऊपर बना रहे हैं और 10 वीडियो आपने कॉमेडी टाइप की डाल दी | ऐसा करने से आप ही का नुकसान होगा और आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स नहीं बढ़ेंगे
और आपके चैनल पर जितने भी सब्सक्राइबर होंगे वो भी धीरे धीरे आपके चैनल को Unsubscribe कर देंगे और आपको जो भी इनकम यूट्यूब से हो रही थी वो भी धीरे धीरे कम होती चली जाएगी | तो आप जो भी वीडियो बनाये उसकी केटेगरी एक ही होनी चाहिए |
वीडियोस को किस भाषा में बनाना चाहिए ?
क्या हमें अपनी वीडियोस को हिंदी भाषा में बनानी चाहिए या फिर इंग्लिश में या फिर Region Language में तो दोस्तों बताना चाहूंगा इंडिया में सिर्फ 10% लोग ऐसे हैं जो इंग्लिश को अच्छे से बोल या उसे समझ सकते हैं बाकी 90% लोग ऐसे हैं जो हिंदी को समझते हैं या फिर अपनी Region Language को समझते हैं | तो मैं आपको यहां पर सलाह दूंगा कि आप अपनी वीडियोस को हिंदी भाषा में बनाएं बाकी अगर आपको हिंदी नहीं आती है तो आप अपनी Region Language में वीडियो बना सकते हैं जैसे कि तमिल तेलगु पंजाबी भोजपूरी गुजराती मराठी कन्नड़ उड़िया इत्यादि |
मैं आपको हिंदी या Region Language में वीडियो इसलिए बनाने के लिए कह रहा हूं क्योंकि जो आपकी ऑडियंस होगी वह 90% इंडिया से होगी बाकी जो 10% ऑडियंस बचेगी वह दूसरे देशों से होगी |
यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने के लिए किन किन साधनों की जरूरत पड़ेगी ?
अगर आपके पास है एक स्मार्टफोन है तो आप यूट्यूब में अपना करियर बना सकते हैं और यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं | अगर आप यह कहेंगे कि पहले मैं DSLR ले लेता हूँ लैपटॉप ले लेता हूँ अपने कमरे को बढ़िया से चमका देता हूँ proper lighting कर लेता हूँ उसके बाद यूट्यूब चैनल बनाऊंगा तो भाइयों आप ऐसा बिलकुल भी न करें और
ना ही अपने पैरेंट्स को पैसों के लिए force करें
आप अपने स्मार्टफोन से अपनी यूट्यूब जर्नी की शुरूवात करें और जैसे-जैसे आपके चैनल पर सब्सक्राइबर्स बढ़ने लगे और आपको यूट्यूब से कुछ इनकम आने लगे वैसे वैसे आप यूट्यूब के लिए अन्य चीजों को खरीद सकते है और आप अपना सेटअप बड़ा कर सकते हैं |
बाकी अगर आपको मेरे जैसी एजुकेशनल वीडियोस बनानी है तो आप किसी कंप्यूटर मार्किट से 7-10 हजार रुपये में एक कंप्यूटर खरीद सकते है और वीडियो बनाना शुरू कर सकते है | (How to Make Successful Career in YouTube)
वीडियो एडिटिंग के लिए कौन सी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर का Use करें ?
वीडियो एडिटिंग के लिए आप KineMaster, Filmora, PowerDirector, Viva Video एप्लीकेशन का use कर सकते है | इन सभी Apps को आप playstore से डाउनलोड कर सकते है | बाकी अगर आप अपने PC और लैपटॉप से वीडियो एडिट करना चाहे तो PC से भी कर सकते हैं इसके लिए आप Movie Maker का इस्तेमाल कर सकते है |
इसके अलावा अगर आप गूगल पर फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर ढूढेंगे तो आपको बहुत से फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर आसानी से मिल जायेंगे जिन्हे आप अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते है |
यूट्यूब के शुरुवाती दिनों में आप Paid App या Paid Software का यूज ना करें | बाकी अगर आपको अपनी कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्ड करनी है तो इसके लिए आप आईसक्रीम स्क्रीन रिकॉर्डर का यूज कर सकते हैं जो कि आपको गूगल पर आसानी से मिल जाएगा |
हमें दिन में हफ्ते में या महीने में कितनी वीडियो अपलोड करनी चाहिए ?
दोस्तों अगर आपने अभी-अभी अपना यूट्यूब चैनल बनाया है तो आपको रेगुलर वीडियो अपलोड करनी चाहिए | अगर आप कॉलेज या स्कूल जाते हैं या ऑफिस जाते हैं तो आप टारगेट बना लीजिए कि हफ्ते में आपको कम से कम तीन वीडियो जरूर अपलोड करनी है |
ऐसा न हो की आपने इस हफ्ते ३ वीडियो डाली अगले हफ्ते आपने एक वीडियो डाली और अगले हफ्ते आपने एक भी वीडियो अपलोड नहीं की | आपने जो कंसिस्टेंसी मेंटेन कर रखी है तीन वीडियोस कि उसे आप को मेंटेन करके रखना है
आपको अपना यह टारगेट लेकर चलना है कि
मुझे हफ्ते में कम से कम 3 वीडियो जरूर डालनी है | इससे आपका चैनल जल्द से जल्द grow हो पाएगा | दोस्तों बताना चाहूंगा जब हम नए-नए यूट्यूब पर आते हैं और अपनी वीडियो अपलोड करते हैं तो हम ये उम्मीद करते हैं कि इस वीडियो पर बहुत ज्यादा views आ जाएंगे, लाख दो लाख आ जाएंगे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है |
आप जो भी वीडियो अपलोड करें वह भले कितनी अच्छी क्यों ना हो शुरुवात में आपको 100 – 200 से ज्यादा views नहीं मिलने वाले तो भाइयों इससे आपको demotivate नहीं होना है आपको अपनी मोटिवेशन को बनाकर रखना है सब्र करना है | आपको यूट्यूब में सफल होने में 1 साल से ज्यादा का समय भी लग सकता है लेकिन आपको पीछे हटना नहीं है आपको रेगुलर वीडियो अपलोड करते रहना है |
देख लेना एक समय ऐसा भी आयेगा जब आप यूट्यूब से इतना पैसा कमा रहे होंगे जितना आपने कभी सोचा न होगा | अगर आप पैसे की चिंता करेंगे और यह सोचेंगे कि भैया में सक्सेसफुल हो ही नहीं सकता तो ये सब बातें आपको आपने दिमाग में लानी ही नहीं है | आप मेहनत करते रहिए एक दिन आपको आपकी मेहनत का फल जरूर मिलेगा |
YouTube Money (पैसा)
हर किसी का सपना होता है कि मैं यूट्यूब पर अपना चैनल बनाऊं और ढेर सारा पैसा कमाऊँ तो दोस्तों अगर आप अपना यूट्यूब में सक्सेसफुल करियर बनाना चाहते हैं तो आपका यूट्यूब में आने का मेन मकसद पैसा नहीं होना चाहिए आप का मेन मकसद दुनिया को अपना टैलेंट दिखाना होना चाहिए |
अगर लोगों को आपका टैलेंट पसंद आता है लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करते हैं और आपकी वीडियोस देखना पसंद करते हैं तो इससे आपका चैनल बहुत जल्दी grow होगा और जैसे-जैसे आपका चैनल grow होगा तो आपके पास पैसा भी आने लगेगा | बाकी इसमें आपको धैर्य रखने की जरूरत पड़ेगी |
हमें यूट्यूब पार्ट टाइम करना चाहिए या फुल टाइम करना चाहिए ?
तो यहाँ पर आप मेरा Example ले सकते हैं, अभी हमारे यूट्यूब चैनल पर करीब दो लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और अभी तक मैं यूट्यूब को पार्ट टाइम कर रहा हूं | तो मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि Youtube को आप पार्ट टाइम ही करें जब तक आप सफल न हो जाएं | ऐसा ना करें कि आप अपना स्कूल कॉलेज या ऑफिस छोड़ दें और यूट्यूब को फुल टाइम देने लगे |
जैसे जैसे आपको लगने लगे कि मुझे अच्छी खासी इनकम हो रही है मुझे यूट्यूब से बहुत सारा पैसा आ रहा है और अब मुझे जॉब छोड़ने की जरूरत है तो आप ऐसा कर सकते हैं | बाकी जब तक कि आपके दो या तीन लाख सब्सक्राइब ना हो जाए तब तक आप अपनी नौकरी को बिल्कुल भी ना छोड़े |
उम्मीद है दोस्तों आपको मेरे द्वारा दिए टिप्स पसंद आये होंगे | अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी तो नीचे कमेंट जरूर करें |
Chandan Kumar has more than 10 years of experience in the field of computer education, has promoted computer education through his YouTube channel My Live Support, which has 350K+ subscribers. Silver Play Button Award have been Awarded by YouTube. Talking about education, he is a B.Com graduate from Delhi University.
Next post
Online Paisa Kaise Kamayein ? घर बैठे इन्टरनेट से हजारों रूपये कैसे कमाएं ?
You may also like
